नई दिल्ली। केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी में लोगों के हिस्सा लेने से उन्हें गंगा नदी के संरक्षण में योगदान देने का अवसर मिल रहा है।
पटेल ने प्रधानमंत्री को मिले राष्ट्रीय गौरव से जुड़े उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी हेतु राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा में चल रही प्रदर्शनी देखने और तीसरे दौर की ई नीलामी की समीक्षा के बाद यह बात कही ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा संरक्षण के नेक कार्य के लिये उन्हें मिले उपहारों की नीलामी करने का निर्णय किया है । पटेल ने कहा कि यह लोगों को स्मरणीय उपहारों को हासिल करने एवं गंगा संरक्षण के कार्य में योगदान देने का अवसर प्रदान करती है।
गौरतलब है कि ई नीलामी में 1348 उपहारों व स्मृति चिन्हों को शामिल किया गया है जिसमें तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा का भाला तथा मेडल विजेता पी वी सिंधु का रैकेट रखा गया है। इसमें रखीं अन्य कलाकृतियों में अयोध्या राम मंदिर, चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की प्रतिकृति, मॉडल, मूर्तियां, पेंटिंग और अंगवस्त्र शामिल हैं। यह ई-नीलामी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर 2021 तक चलेगी ।