गुजरात में अनियंत्रित ट्रक के झोपड़ी में घुसने से आठ लोगों की मौत, सीएम रुपाणी ने जताया शोक


गुजरात के अमरेली जिले के एक गांव में ट्रक के अनियंत्रित होकर एक झोपड़ी में जा घुसा, जिस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
गुजरात Updated On :

अमरेली। गुजरात के अमरेली जिले के एक गांव में ट्रक के अनियंत्रित होकर एक झोपड़ी में जा घुसा, जिस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी पुलिस विभाग की ओर से दी गई है।

इस दुखद घटना का पता चलते ही राज्य के सीएम विजय रुपाणी ने ट्वीट कर शोक जताया है। इसी के साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख देनेे की घोषणा की है।

सीएम ने ट्वीट कर कहा कि, ‘अमरेली जिले के सावरकुंडला के बरदा गांव के पास हुए दर्दनाक हादसे से दुखी हूं। हादसे के शिकार लोगों को तत्काल और उचित मदद मुहैया कराने के सभी निर्देश सिस्टम को दिए गए हैं। राज्य सरकार दुर्घटना के प्रत्येक पीड़ित के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगी।’

खबरों के अनुसार मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे ट्रक के अनियंत्रित होकर एक झोपड़ी में घुस गया। जिसकी चपेट में आकर में आकर उस झोपड़ी में सो रहे आठ लोगों की मौत हो गई।

अमरेली के पुलिस अधीक्षक निर्लिप्त राय ने बताया मृतकों में आठ और 13 साल के दो बच्चे समेत  दो बुजुर्ग भी शामिल हैं। बधादा गांव में हुए हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। वाहन चलाते समय झपकी आने से ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था और ट्रक सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में जा घुसा, जिसमें 10 लोग सो रहे थे।



Related