बढ़ते कोविड-19 मामलों के चलते गांधीनगर नगर निगम के चुनाव स्थगित हुए

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को गुजरात राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 अप्रैल को होने वाले गांधीनगर नगर निगम के चुनाव स्थगित करने का निर्णय किया।

अहमदाबाद। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को गुजरात राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने 18 अप्रैल को होने वाले गांधीनगर नगर निगम के चुनाव स्थगित करने का निर्णय किया।

एक सरकारी बयान में बताया गया है कि भाजपा, कांग्रेस, आप समेत मुख्य राजनीतिक पार्टियों और कई सामाजिक समूहों के आग्रह पर चुनाव को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

एसईसी ने कहा, “महामारी के कारण बनी गंभीर स्थिति को देखते हुए और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बनाए रखने तथा यह सुनिश्चित करने कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में हो, राज्य निर्वाचन आयोग ने अगले आदेश तक चुनाव टालने का फैसला किया है। ”

पहले के कार्यक्रम के मुताबिक, चुनाव 18 अप्रैल को होने थे और मतगणना 20 अप्रैल को की जानी थी। उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। आयोग ने कहा, “हमें चुनाव को स्थगित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से निवेदन प्राप्त हुए थे।” आयोग ने कहा कि एनजीओ और नागरिक संगठनों जैसे अन्य समूहों ने भी इस समय चुनाव कराने का विरोध किया था।

आयोग ने कहा, “हमने एक विस्तृत समीक्षा बैठक की थी, जिसमें हमने महसूस किया कि इस शहरी क्षेत्र में वायरस से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं और बहुत से लोग निरूद्ध क्षेत्रों में रह रहे हैं। वे सभी और कई अन्य लोग महामारी के डर के कारण स्वतंत्र रूप से मतदान नहीं कर पाएंगे।”

एसईसी ने आगे कहा कि उसने फैसले के कानूनी पहलुओं की समीक्षा की और ऐसे मामलों में अदालतों के कई फैसलों को पढ़ा। मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने शुक्रवार को एसईसी से गांधीनगर नगर निगम चुनाव स्थगित करने का आग्रह किया था।

First Published on: April 10, 2021 11:37 PM
Exit mobile version