गुजरात: नवसारी की झील में डूबी नाव, तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

नवसारी। गुजरात के नवसारी जिले की एक झील में एक नौका के उलटने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। बताया कि यह हादसा तब हुआ जब बड़ी संख्या में लोग नाव पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे जबकि कुछ लोग उससे उतरने के प्रयास कर रहे थे।

चिखली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा रविवार शाम को तब हुआ जब बड़ी संख्या में लोग नाव पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे जबकि कुछ लोग उससे उतरने के प्रयास कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि इसमें तकरीबन 15 अन्य लोग घायल हो गए।

टना नवसारी के चिखली तालुका में एक पर्यटक स्थल सोलधरा इको पॉइंट में एक झील में हुई। उन्होंने बताया, पर्यटकों की भीड़ के कारण नौका डूबी। कुछ लोग इसमें चढ़ने की तथा कुछ इससे उतरने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के कर्मियों ने बचाव अभियान चलाया और देर रात तक पांच शव निकाले।

अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में 30 साल की एक महिला, उसके डेढ़ वर्ष तथा दस वर्ष उम्र के दो बच्चे, छह साल का एक बच्चा और 28 साल का एक युवक शामिल है। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा मामले की जांच जारी है।

First Published on: January 18, 2021 2:59 PM
Exit mobile version