गुजरात चुनाव चरण-1 : 9 बजे तक 4.92 प्रतिशत मतदान

 गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान के पहले घंटे में 9 बजे तक लगभग 4.92 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह जानकारी चुनाव आयोग (ईसी) ने दी। जनजातीय इलाकों में मतदान के प्रति जबरदस्त उत्साह है।

गांधीनगर। गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान के पहले घंटे में 9 बजे तक लगभग 4.92 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह जानकारी चुनाव आयोग (ईसी) ने दी। जनजातीय इलाकों में मतदान के प्रति जबरदस्त उत्साह है। डांग में सुबह नौ बजे तक 7.76 फीसदी और तापी में 7.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार सबसे कम मतदान पोरबंदर जिले में 3.92 प्रतिशत, जामनगर में 4.42 प्रतिशत, भरूच में 4.57 प्रतिशत, बोटाद (4.62 प्रतिशत) और भावनगर (4.71 प्रतिशत) में दर्ज किया गया।

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ। 19 जिलों की 89 सीटों के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान के लिए ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी लंबी-लंबी कतारें देखी गईं।

सौराष्ट्र और कच्छ के मतदाता 54 सीटों पर मतदान करेंगे और दक्षिण गुजरात के मतदाता 35 विधायकों के लिए मतदान करेंगे।

पहले चरण में जिन बड़े नेताओं का भविष्य तय होगा, उनमें शिक्षा मंत्री जीतू वघानी, वित्त मंत्री कानू देसाई, कृषि मंत्री राघवजी पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, पूर्व नागरिक आपूर्ति मंत्री जयेश रडाडिया शामिल हैं।

First Published on: December 1, 2022 1:13 PM
Exit mobile version