गुजरात सरकार लोगों को नि:शुल्क टीका मुहैया कराने का हर संभव प्रयास करेगी: उपमुख्यमंत्री


उपमुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हम मुख्यमंत्री के साथ इसपर (नि:शुल्क टीके) पर विचार कर रहे हैं। जहां तक संभव हो सकेगा, हम प्रयास करेंगे कि लोगों को टीके का खर्च न उठाना पड़े। ‘


भाषा भाषा
गुजरात Updated On :

अहमदाबाद। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ‘जहां तक संभव हो सकेगा’ कोरोना वायरस टीकों का खर्च उठाने का प्रयास करेगी ताकि लोगों को यह नि:शुल्क प्राप्त हो सके।

पटेल राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि राज्य केन्द्र की ओर से खुराकें प्राप्त होते ही तय प्राथमिकता के आधार टीके लगाने के लिये पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा, ‘केन्द्र सरकार ने अभी कोरोना वायरस टीके के दाम तय नहीं किये हैं। हमने राज्य में लाख कोरोना वायरस रोगियों को मुफ्त में उपचार और दवाएं मुहैया कराई हैं। ‘

उपमुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हम मुख्यमंत्री के साथ इसपर (नि:शुल्क टीके) पर विचार कर रहे हैं। जहां तक संभव हो सकेगा, हम प्रयास करेंगे कि लोगों को टीके का खर्च न उठाना पड़े। ‘