अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस के नये मामलों में गिरावट के बावजूद मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि चार बड़े शहरों में एहतियात के तौर पर अगले 15 दिनों तक रात का कर्फ्यू लगा रहेगा।
लोगों से कुछ और दिनों तक धैर्य रखने एवं प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील करते हुए रूपानी ने कहा कि अहमदाबाद , सूरत, वड़ोदरा और राजकोट में नवंबर, 2020 को रात का कर्फ्यू लगाने से संक्रमण नियंत्रण में आया है।
उन्होंने जामनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी चार शहरों में रात में 10 बजे से सुबह तक का कर्फ्यू जारी रहेगा। फिलहाल सिर्फ इसलिए छूट नहीं होगी कि नये मामलों में गिरावट आयी है। लोगों को धैर्य रखने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा कि कर्फ्यू हटाने का निर्णय उपयुक्त समय पर लिया जाएगा।
पिछले साल दिवाली के बाद कोरोना वायरस के नये मामले तेजी से बढ़ने के बाद नवंबर, 2020 में राज्य सरकार ने इन चारों शहरों में रात का कर्फ्यू लगाया था। इन शहरों में पहले रात नौ से सुबह छह बजे तक घर से बाहर जाने की मनाही थी लेकिन हाल ही में थोड़ी राहत देते हुए कर्फ्यू का समय रात दस बजे से सुबह छह कर दिया गया।