नवसारी (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह गुजरात पहुंचे, जहां उन्होंने नवसारी में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि गत आठ साल में उनकी सरकार ने देश के स्वास्थ्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने का प्रयास किया है।
आज नवसारी की धरती से दक्षिण गुजरात के लोगों के ईज ऑफ लिविंग से जुड़ी अनेक योजनाएं शुरू हुई हैं।
आज यहां मेडिकल कॉलेज का भूमि-पूजन हुआ है, वहीं आधुनिक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स और मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करने का मुझे अवसर मिला है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/XEXgClBHK9
— BJP (@BJP4India) June 10, 2022
बीते 8 वर्षों में सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए हमारी सरकार ने गरीब को मूलभूत सुविधाएं देने पर, गरीब के कल्याण पर सबसे ज्यादा जोर दिया है।
गरीब को सशक्त करने के लिए अब हमारी सरकार ने शत-प्रतिशत सशक्तिकरण अभियान शुरू किया है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/5VO2exbhGD
— BJP (@BJP4India) June 10, 2022
आज मुझे 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करने का अवसर मिला।
ये सारे प्रोजेक्ट सूरत, तापी, नवसारी, वलसाड सहित दक्षिण गुजरात के करोड़ों साथियों का जीवन आसान बनाएंगे।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#GujaratGauravAbhiyan pic.twitter.com/GL0eIamnpG
— BJP (@BJP4India) June 10, 2022
वह ए एम नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स और निराली अस्पताल के उद्घाटन के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अस्पताल का निर्माण लार्सन टुब्रो के अध्यक्ष ए एम नाइक की अध्यक्षता वाले न्यास ने कराया है।
मोदी ने कहा, ‘‘हमने देश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘(गुजरात के) मुख्यमंत्री के तौर पर मेरे अनुभव ने मुझे देश के लिए स्वास्थ्य सेवा नीति बनाने में मदद की। मैंने मुख्यमंत्री अमृतम योजना की शुरुआत की थी जिसके तहत राज्य के गरीब लोगों को चिकित्सा पर होने वाले व्यय के लिए दो लाख रुपये तक की मदद मिलती थी। इसके बाद केंद्र के स्तर पर आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई जिसके तहत देश के गरीब लोगों को इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक की मदद मिलती है।’’