हरियाणा में ब्लैक फंगस के 115 मामले, विज ने दिए बेहतर इलाज के निर्देश

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के 115 मामले सामने आ चुके हैं और राज्य सरकार इस संबंध में विभिन्न कदम उठा रही है, जिनमें विशेष उपचार के लिये मेडिकल कॉलेजों में 20 बिस्तरों वाला वार्ड बनाया जाना शामिल है।

विज ने यहां पत्रकारों से कहा कि सभी सिविल अस्पतालों को ऐसे रोगियों को बेहतर इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज भेजने का निर्देश दिया गया है। कोरोना वायरस के घटते मामलों के साथ ही ब्लैक फंगस के मामलों में लगातार वृद्धि से कई राज्य जूझ रहे हैं।

मंत्री ने कहा, ‘सभी सिविल अस्पतालों से कहा गया है कि यदि उनके पास ब्लैक फंगस का कोई रोगी आता है तो उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया जाए, जहां विशेषज्ञ डॉक्टर बेहतर तरीके से उसका इलाज कर सकेंगे। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के 115 मामले सामने आ चुके हैं।

First Published on: May 19, 2021 10:00 AM
Exit mobile version