गुरुग्राम। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस समिति की अध्यक्षा, कुमारी सैलजा के राजनैतिक सचिव व दक्षिण हरियाणा के प्रभारी राजन राव ने कहा कि केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार देश और देशवासियों के हित की बजाए अपने नेताओं का हित करने में जुटी है। यही कारण है कि सरकार को मंत्रिमंडल का विस्तार करना पड़ा। मंत्रिमंडल के विस्तार ने ही खुद मोदी सरकार की विफलता साबित कर दी है। कई वरिष्ठ मंत्रियों की छुट्टी करना साबित करता है कि मोदी सरकार योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी तरह फेल साबित हो रही है। सरकार देश और देशवासियों को संतुष्ट नहीं कर पा रही है।
कहा कि अपने नेताओं को मलाई खिलाने के चक्कर में इतना बड़ा मंत्रिमंडल विस्तार किया गया है। सरकार की विफलता का ठीकरा केवल मंत्रियों पर फोड़ा गया है जबकि असल वजह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। बेलगाम होती महंगाई को कभी डायन बताने वाली भाजपा के लिए महंगाई आज महबूबा बन गई है। महंगाई पर अर्धनग्न होकर सड़कों पर स्वांग रचने वाले भाजपा नेता आज महंगाई पर एकदम चुप हैं।
भाजपा का यही दोहरा चरित्र है। हर दिन पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। देश के अधिकांश राज्यों में पेट्रोल डीजल 100 के पार पहुंच गया है। खाने के तेल से लेकर नमक, चीनी तक महंगी हो गई है। रसोई गैस की कीमतों में आग लगी है। बावजूद इसके मोदी सरकार देश हित में कोई कदम नहीं उठा रही है। कोरोना जैसी आपदा में जहां लोगों के काम धंधे ठप हो गए, लोगों की कमाई बिल्कुल शून्य हो गई, सरकार ने चार लाख करोड़ रुपए महज टैक्स से ही कमा लिए।
उन्होंने कहा कि अपने हकों के लिए बॉर्डर पर सात महीने से बैठे देश के अन्नदाता की भी फिक्र भाजपा सरकार नहीं कर रही है। किसानों को बार-बार वार्ता के लिए बुलाने के जुमले सुनाए जा रहे हैं, उन्हें वार्ता के लिए खुले दिल से आमंत्रित नहीं किया जा रहा। असल में सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान ही नहीं करना चाहती। वक्त आने पर देश की जनता भाजपा को इसका सबक सिखाएगी।