
हरियाणा के गुरुग्राम में फेमस टेनिस प्लेयर 25 वर्षीय राधिका यादव की उसी के घर में हत्या कर दी गई। हत्या का आरोपी और कोई नहीं बल्कि उसका पिता दीपक यादव है। दीपक यादव ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया था। इसके बाद उसकी कोर्ट में पेशी हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी दीपक यादव को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
राधिका यादव की हत्या करने वाले उसके पिता दीपक के पुलिस कस्टडी में जाते हुए वीडियो भी सामने आ गया है। इसमें देखा जा सकता है कि दीपक यादव के चेहरे पर कोई शिकन नहीं है। भीड़भाड़ के बीच पुलिस आगे लोगों को धक्का देते हुए उसे कार तक ले जा रही है। दीपक यादव खुद मीडिया के सवालों से बचने के लिए तेजी से कार में जाकर बैठ जाता है। वह किसी से कुछ बात नहीं करता।
यह खौफनाक वारदात गुरुवार (10 जुलाई) की सुबह करीब 10।30 बजे हुई, जब गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में राधिका यादव अपने घर में मौजूद थी। सुबह के समय राधिका किचन में अपने पिता के लिए ही खाना बना रही थी, जब दीपक यादव ने उसकी पीठ पर तीन गोलियां मार दीं।
आरोपी पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी की हत्या की अलग-अलग वजहें बताईं। पहले उसने कहा कि वह राधिका के टेनिस अकादमी खोलने से नाराज था क्योंकि लोग उसे बेटी की कमाई पर खाने का ताना देते थे। फिर पुलिस पूछताछ में उसने यह बताया कि राधिका का एक म्यूजिक वीडियो उसे पसंद नहीं था, जिसे उसने बार-बार हटाने की बात कही थी लेकिन राधिका मानी नहीं।
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने जानकारी दी कि थाना सेक्टर 56 में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी कि एक लड़की है, जिसको तीन गोलियां लगी हैं और वह अस्पताल में है। पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची तो 25 वर्षीय राधिका यादव को गोली लगने की बात पता चली। पुलिस की टीम उसके घर पहुंची तो खुलासा हुआ कि उसके पिता ने ही उसे गोलियां मारी हैं।
पीड़ित लड़की के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी दीपक यादव के भाई ने बताया कि वह घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं और राधिका का परिवार फर्स्ट फ्लोर पर रहता है। सुबह 10.30 बजे उन्हें गोली की आवाज आई, जिसपर वे तुरंत ऊपर पहुंचे। घर में जाकर देखा कि राधिका किचन में मृत अवस्था में पड़ी थी।