फरीदाबाद में सात मोरों के शव मिलने पर वन्य प्राणी विभाग में मचा हडकंप

मोरों के मरने की सूचना पाकर वह को मौके पर पहुंचे, जहां कुछ अनाज के दाने पड़े हुए थे।

फरीदाबाद। जिले के गांव शाहपुर खुर्द और पियाला की सीमा पर रजवाहे के किनारे सात मोरों के शव मिले हैं। वन्य प्राणी विभाग ने मोरों के नमूनों को जांच के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय भेजा है।

गांव पियाला के सरपंच टेकचंद डबास ने बताया कि मोरों के मरने की सूचना पाकर वह को मौके पर पहुंचे, जहां कुछ अनाज के दाने पड़े हुए थे।

सरपंच ने इन मोरों के मरने की सूचना वन्य प्राणी विभाग को दी। वन्य प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर जयदेव मौके पर पहुंचे और मोरों को पोस्टमार्टम के लिए ले कर गए। पशु पालन विभाग के डॉक्टर विनोद दहिया का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मोरों के मरने का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

इंस्पेक्टर जयदेव का कहना है कि मोरों के मरने की की वजह पता लगाने के लिए उनके नमूने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय भेजे गए हैं।

First Published on: January 2, 2022 3:00 PM
Exit mobile version