कोरोना की चपेट में आए हरियाणा के गांव, सीएम ने ग्राम पृथकवास केंद्र बनाने का निर्देश दिया

चंडीगढ़। ग्रामीण क्षेत्रों में हाल ही कोरोना वायरस के मरीजों में वृद्धि का संज्ञान लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी उपायुक्तों को हर जिले में अगले दो दिनों में 50 या उससे अधिक गांवों (संक्रमण हॉटस्पॉट होने पर) में पृथक-वास केंद्र खोलने का निर्देश दिया।

हरियाणा में कोरोना के चलते बुधवार को 165 लोगों की जान चली गयी। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 6,075 मरीजों ने जान गंवायी है। 12490 नये मामले सामने आने से राज्य में सक्रमितों की संख्या 6,52,742 हो गयी। खट्टर ने उपायुक्तों से कार्रवाई रिपोर्ट विकास एवं पंचायत महानिदेशक कार्यालय को सौंपने को भी कहा।

एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए पहले से कदम उठाये जा रहे हैं कि हर कोविड-19 मरीज को उचित इलाज मिले। इसी सप्ताह उन्होंने कहा था कि यह बीमारी बस शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं है बल्कि गावों में भी तेजी से पैर पसार रही है।

First Published on: May 13, 2021 7:36 AM
Exit mobile version