हिमाचल में बस के खड्डे में गिरने से 8 की मौत और 11 घायल, सीएम ने दिए जांच के आदेश


हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में एक निजी बस के गहरे खड्ड में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई।


भाषा भाषा
हिमाचल प्रदेश Updated On :

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में एक निजी बस के गहरे खड्ड में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।

चम्बा के पुलिस अधीक्षक एस. अरुल कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हादसा बुधवार सुबह तीसा उपमंडल में हुआ।

विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दोपहर को सदन को बताया कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए सदन को बताया कि तीसा में कॉलोनी मोड़ के पास सुबह करीब सवा 10 बजे एक बस के 200 मीटर गहरे खड्ड में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई।

ठाकुर ने बताया कि घायलों को मेडिकल कॉलेज चम्बा में भर्ती कराया गया है। घायलों में से चार की हालत गंभीर है।



Related