हिमाचल के पूर्व CM शांता कुमार का बड़ा बयान-‘2014 में राजनीति का नया युग शुरू हुआ’


बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के प्रदेश मीडिया संयोजक कर्ण नंदा, वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर और प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने उनके निवास स्थान पर भेंट की। इस दौरान शांता कुमार ने कहा कि 15 अगस्त 1947 से लेकर आज तक के आजाद भारत की यात्रा को जब हम बारीकी से देखते हैं तो पाते हैं कि जिस मल्टी पार्टी पार्लियामेंट्री डेमोक्रेटिक सिस्टम को हमने अपनाया, उसमें आजादी के तीसरे दशक से ही कुछ दूषक तत्व दिखाई देने लगे थे।

शांता कुमार ने कहा कि जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण नासूर की तरह जनता के जनादेश को प्रभावित करते रहे। चौथा बड़ा मुद्दा था भ्रष्टाचार, जिसने देश की प्रगति को रोका और लोकतांत्रिक जनादेश का मजाक उड़ाया। इन सबके कारण देश में अस्थिरता बनी रही और लंबे समय की नीतियां धरातल पर उतर नहीं पाईं।

उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद राजनीति की दिशा बदली। जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की जगह परफॉर्मेंस की राजनीति का नया युग शुरू हुआ, जिसे आज पूरा देश अनुभव कर रहा है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सिस्टम और नीतिगत स्तर पर कठोर प्रयास किए गए। स्थिरता के कारण देश में लंबे समय की स्पष्ट नीतियों का दौर शुरू हुआ।

उन्होंने कहा कि चाहे आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को मजबूत करना हो, इंफ्रास्ट्रक्चर का नया युग लाना हो या देश को समृद्ध बनाने के लिए दूरदृष्टि वाली नीतियां लागू करनी हों। इसी का परिणाम है कि जब इन 11 वर्षों को पीछे मुड़कर देखा जाता है, तो साफ दिखाई देता है कि 11 वर्ष पहले देश की जनता के मन में भविष्य को लेकर प्रश्न थे, लेकिन आज हर भारतीय के मन में एक विश्वास है कि भारत का कल उज्ज्वल है।