हिमाचल पुस्तक परिक्रमा का शुभारंभ 21 जून से

39 दिनों तक चलने वाली इस पुस्तक परिक्रमा में बच्चों और युवाओं को पुस्तक पठन के साथ-साथ एनबीटी, इंडिया द्वारा आयोजित कथावाचन, रचनात्मक लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, विचार-विमर्श आदि रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का भी अवसर मिलेगा।

शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया पर्वतीय क्षेत्रों में सचल पुस्तक प्रदर्शनी की कड़ी में हिमाचल प्रदेश पुस्तक परिक्रमा का शुभारंभ करने जा रहा है। 21 जून से 29 जुलाई तक चलने वाली इस पुस्तक परिक्रमा की शुरुआत आज (गुरुवार) नाहन से होगी। इस सचल पुस्तक परिक्रमा का उद्देश्य है कि मैदानी इलाकों के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों के दूर-दराज के स्थानों तक पठन-संस्कृति को बढ़ावा दिया जाए और बच्चों व युवाओं को शैक्षणिक पाठ्यक्रम के अलावा भी अपने मनपसंद विषयों की पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए।

एनबीटी, इंडिया की सचल पुस्तक प्रदर्शनी वेन 21 जून को नाहन से अपनी यात्रा की शुरुआत कर सोलन, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लु, मनाली, कसोल, पालमपुर, धर्मशाला, डलहौजी, ऊना, चंडीगढ़ होते हुए अंबाला पहुँचेगी। 39 दिनों तक चलने वाली इस पुस्तक परिक्रमा में बच्चों और युवाओं को पुस्तक पठन के साथ-साथ एनबीटी, इंडिया द्वारा आयोजित कथावाचन, रचनात्मक लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, विचार-विमर्श आदि रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का भी अवसर मिलेगा।

इस पुस्तक परिक्रमा की एक खास बात यह भी है कि पाठकों के​ लिए हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी और हिमाचली भाषा में प्रकाशित बच्चों व बड़ों की पुस्तकें उचित कीमत पर पढ़ने के लिए उपलब्ध होंगी। विद्यालयों, विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं को सभी पुस्तकों पर 25 प्रतिशत और सामान्य पाठकों को 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। पुस्तक परिक्रमा के दौरान बच्चों व किशोरों के लिए तैयार डिजिटल प्लेटफॉर्म राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय के प्रति पाठकों को जागरूक किया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय ऐप पर सरल तरीके से लॉगइन कर पाठक देशभर के सैकड़ों प्रकाशकों की पुस्तकें नि:शुल्क पढ़ सकते हैं।

First Published on: June 21, 2024 8:59 AM
Exit mobile version