शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सोमवार देर रात भूस्खलन होने से तीन लोग मलबे के नीचे दब गए। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इनमें से एक को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है जबकि अन्य दो को निकालने के लिए अभियान जारी है। अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस की टीमें मौके पर हैं। इस संबंध में ब्योरा की प्रतीक्षा की जा रही है।
सोलन जिला आपदा अभियान केंद्र (डीईओसी) से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक भूस्खलन देर रात करीब ढाई बजे कसौली उपसंभाग के परवानू में सेक्टर तीन में एक होटल के पास हुआ।