तमिलनाडु में परीक्षा के डर से छात्र ने की खुदकुशी

कोयंबटूर। तमिलनाडु राज्य में नीट परीक्षा के डर से एक छात्रा ने अपने घर पर कथित रुप से खुदकुशी कर ली। पूर्वी वेंकटसामी रोड निवासी 19 वर्षीय छात्रा सितंबर में होने वाली नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी और इसे लेकर वह अवसाद में थी। स्थानीय पुलिस के अनुसार, परीक्षा में पास ना होने से डर से लड़की ने यह कदम उठाया।

छात्र की मां ने मंगलवार की शाम उसे अपने कमरे में फंदे पर लटकते देखा और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या की वजह का पता जांच के बाद चलेगा। सितंबर में आयोजित होने वाली जेईई (मुख्य) 2020 परीक्षा और नीट परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध कर रही याचिका उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को खारिज कर दी थी।

इस बीच,द्रमुक विधायक एन कार्तिक ने छात्रा के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख एम के स्टालिन ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया। विधायक ने केंद्र से मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा तत्काल रद्द करने का आग्रह किया।

First Published on: August 19, 2020 5:49 PM
Exit mobile version