मुंबई में अगर मास्क नहीं पहना तो देना पड़ेंगा 1000 रुपये का जुर्माना

भाषा भाषा
राज्य Updated On :

मुम्बई। कोविड-19 के मद्देनजर बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने के मामले में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पिछले पांच महीने में 2,700 से अधिक मुम्बई वासियों पर जुर्माना लगाया है। वैश्विक महामारी के मद्देनजर केन्द्रीय सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार नगर निकाय ने नौ अप्रैल से घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर रखा है।

अधिकारी ने बताया कि मुम्बई में नगर निकाय ने नौ अप्रैल से 31 अगस्त के बीच 2,798 लोगों से जुर्माने के तौर पर कुल 27.48 लाख रुपये वसूले हैं। उन्होंने बताया कि नगर निकाय के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग ने कम से कम 9,954 नागरिकों को कड़ी चेतावनी भी जारी की। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग ही मास्क ना पहनने वालों पर कड़ी नजर रख रहा है। नगर निकाय ने मास्क नियमों का उल्लंघन करने वालों से 1,000 रुपये का जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है। मुम्बई में कोरोना वायरस के अभी तक 1.5 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और 7,761 लोगों की मौत हुई है।



Related