कोरोना महामारी के बीच हुई आईआईटी-जेईई की परीक्षा

पटना। बिहार में कोरोना महामारी के मद्देनजर विशेष सावधानी और सामाजिक दूरी के उपायों के बीच इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गयी। सरकार द्वारा राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा एक से छह सितंबर तक होनी है। कोरोना के मद्देनजर परीक्षा दो बार स्थगित की गई थी।

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी काफी दूर-दूर कतार में खड़े थे। गेट पर सबसे पहले उनके एडमिट कार्ड चेक किए गए और केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई । पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया और अन्य शहरों में सभी सावधानी बरतने के साथ परीक्षा संपन्न हुई। पटना में छात्रों और उनके माता-पिता भी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। पूर्णिया में अभिभावक भी व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।

एक अभिभावक ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में उन्हें किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा। कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के बीच जेईई-मेंस और मेडिकल प्रवेश परीक्षा-नीट को स्थगित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर आवाज उठायी गयी थी।

First Published on: September 2, 2020 10:54 AM
Exit mobile version