गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले में एक हृदय विदारक घटना में घोड्थम्बा पुलिस थाना क्षेत्र के बल्हारा स्थित चिकनी माटी तालाब में डूबने से रविवार शाम को दो सगे भाइयों की मौत हो गई। उनकी पहचान सचिन कुमार (15) तथा सौरव कुमार (9) के रूप में की गयी है। दोनों बल्हारा के रहने वाले शिवशंकर प्रसाद वर्मा के पुत्र थे।
घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनो भाइयों के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि दोनों भाई दोपहर करीब दो बजे के आसपास धान का बीड़ा लाने के बाद गांव के ही तालाब में अपनी मां को बोलकर नहाने के लिए गये थे। काफी देर तक नहीं लौटने के पर घर वाले खोजने निकले।
बच्चों के जिस तालाब पर जाने की संभावना थी उस तालाब के पास पहुंचकर देखा तो बच्चों के कपड़े, चप्पल व साइकिल तालाब के किनारे मिली। लोगों को समझने में देर नहीं लगी कि बच्चे तालाब में डूब गए हैं। परेशान परिवार वालों ने अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी। जिसके बाद तालाब से बच्चों के शव निकाले गए।