आईपीएल मैच: पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार

मुंबई। दुबई में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों में सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप में तीन लोगों को उपनगरीय मुलुंड से गिरफ्तार किया गया। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि सीआईयू को मिली सूचना के बाद मुलुंड में एक फ्लैट पर छापा मारा गया।

सीएसके और केकेआर के बीच हुए मैच में फ्लैट के अंदर तीन लोग अवैध सट्टेबाजी में लिप्त पाए गए। उन्होंने बताया कि 41 मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड, एक स्मार्टफोन टैबलेट, दो लैपटॉप, ‘सिम कार्ड लाइन बॉक्स’ और 1.88 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।

पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें तीन नवंबर तक अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत मुलुंड पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है।

First Published on: October 31, 2020 12:33 PM
Exit mobile version