श्रीनगर। ( पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को केंद्र पर उनकी पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पीडीपी के नेताओं को लालच और धमकी देकर पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रही है।
मुफ्ती के बयान से एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के एक मामले के संबंध में उनसे श्रीनगर स्थित कार्यालय में पांच घंटे तक पूछताछ की थी।
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “भारत सरकार पीडीपी के सदस्यों को लालच और धमकी देकर पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रही है। ईडी जैसी जांच एजेंसियों के इस्तेमाल से मुझे डराने का प्रयास किया जा रहा है।”
GOI is trying to dismantle PDP by luring & threatening its members. Investigative agencies like ED are being used to intimidate me. To make matters worse, Im being denied of my fundamental right to a passport. If this isn’t political vendetta then what is?
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) March 26, 2021
सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए मुफ्ती ने कहा, “मुझे मेरे पासपोर्ट के मौलिक अधिकार से भी वंचित किया जा रहा है। यह राजनीतिक प्रतिशोध नहीं है तो क्या है?”
ईडी द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद मुफ्ती ने संवाददाताओं से कहा था कि देश में असहमति को अपराध घोषित किया जा रहा है और विपक्ष की आवाज बंद करने के लिए एनआईए, सीबीआई तथा ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।