जम्मू। जम्मू कश्मीर के चुनाव आयुक्त के के शर्मा ने जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन किये जाने का आह्वान किया है।
शर्मा ने डीडीसी के चल रहे चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर आई शिकायतों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन पर नजर रखने के लिए निगरानी टीमों और उड़न दस्तों की सेवाओं के उपयोग पर जोर दिया।
अधिकारियों ने बताया किया कि बैठक में सभी उपायुक्तों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया।