लेह-जम्मू उड़ान परिचालन हुआ बहाल

भाषा भाषा
जम्मू-कश्मीर Updated On :

जम्मू। कोरोना वायरस महामारी के चलते महीनों तक निलंबित रहने के बाद केंद्र शासित प्रदेशों लद्दाख और जम्मू कश्मीर की राजधानियों क्रमश: लेह और जम्मू के बीच उड़ान परिचालन बहाल हो गया है।

नागर विमानन मंत्रालय ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इस साल मार्च में यात्रा पाबंदियों के तहत घरेलू यात्री उड़ानें निलंबित कर दी थी।

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय परिषद (एलएएचडीसी) के अनुरोध पर ध्यान देते हुए नागर विमानन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को लेह और जम्मू सेक्टरों के बीच एयर इंडिया का उड़ान परिचालन बहाल किया।

अधिकारियों के अनुसार हर रविवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ानें परिचालित होंगी। लेह और जम्मू के बीच उड़ानों का परिचालन बहाल होना विद्यार्थियों और मरीजों के लिए भी फायदेमंद रहेगा।

सर्दियों के महीनों में लेह-श्रीनगर और लेह-मनाली सड़कें भारी हिमपात के चलते बंद कर दी जाती हैं । ऐसे में लद्दाख के लोग देश के अन्य हिस्सों की यात्रा करने के लिए पूरी तरह उड़ानों पर निर्भर हो जाते हैं।



Related