श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पंचायत स्तरीय निकायों की रिक्त सीटों पर हुए उपचुनाव के दूसरे चरण में 52 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ । राज्य के चुनाव आयुक्त (एसईसी) के के शर्मा ने बुधवार को इस बारे में बताया ।
जिला विकास परिषद चुनाव के मंगलवार को दूसरे चरण के साथ इन रिक्ट सीटों के लिए मतदान हुआ था लेकिन मतदान प्रतिशत के बारे में बुधवार को जानकारी दी गई।
शर्मा ने कहा कि पंच के लिए रिक्त सीटों पर हुए उपचुनाव में 65.54 प्रतिशत और सरपंच पदों के लिए 52.24 प्रतिशत मतदान हुआ।
एसईसी ने कहा कि पंच के लिए 343 सीटों पर उपचुनाव हुआ। इसमें कश्मीर खंड में 317 और जम्मू खंड में 26 सीटें थी।
उन्होंने कहा कि जम्मू खंड में 79.25 प्रतिशत मतदान हुआ और कश्मीर खंड में 63.92 प्रतिशत मतदान हुआ। सरपंच के खाली पदों के लिए कश्मीर खंड में 62 और जम्मू खंड में 21 सीटों पर मतदान हुआ।