पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में अग्रिम चौकियों को बनाया निशाना

भाषा भाषा
जम्मू-कश्मीर Updated On :

जम्मू। पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को गोलीबारी कर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया, जिसका भारतीय सैनिकों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी सैनिकों ने कसबा, करनी और मेंढार सेक्टर में भी गोलाबारी और गोलीबारी की।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, दोपहर करीब पौने तीन बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार दाग संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास 2020 में पाकिस्तान ने सर्वाधिक 5400 से अधिक बार संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया था।



Related