देश में खराब हो रही अल्पसंख्यकों की स्थिति : महबूबा

भाषा भाषा
जम्मू-कश्मीर Updated On :

श्रीनगर। PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत दुनिया भर को अल्पसंख्यकों के साथ एक सम्मानजनक व्यवहार करने का ‘उपदेश’ दे रहा है, जबकि देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति खराब हो रही है। महबूबा मुफ्ती विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा श्रीलंका दौरे पर तमिलों को लेकर दिए गए बयान के संदर्भ में टिप्पणी कर रही थीं।

जयशंकर ने बुधवार को कहा था कि यह श्रीलंका के हित में है कि एकीकृत देश के भीतर ही तमिलों की समानता, न्याय, शांति और सम्मान की आकांक्षाओं को पूरा किया जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने ट्वीट किया, दूसरे देशों को अल्पसंख्यकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार का उपदेश दे रहे हैं, जबकि भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति खराब हो रही है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष ने कहा कि भारत सहित किसी भी देश की प्रगति के लिए सामाजिक एकजुटता आवश्यक है।



Related