जम्मू। भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन होने से पिछले दो दिन से बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को शनिवार को पुनः खोल दिया गया। उधमपुर और बनिहाल के बीच दर्जन भर से अधिक स्थानों पर पिछले दिनों राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था जिसकी वजह से हजारों वाहन फंस गए थे।
पुलिस उपाधीक्षक, राष्ट्रीय राजमार्ग, अजय आनंद ने पीटीआई-भाषा से कहा, पूर्वाह्न दस बजे राजमार्ग को एकल दिशा यातायात के लिए खोल दिया गया। फंसे हुए वाहनों को निकालने के बाद श्रीनगर से जम्मू की ओर यातायात की अनुमति दी जाएगी। दो दिन में जम्मू कश्मीर में भारी बारिश हुई। इसके कारण भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने की घटनाएं हुई।
अधिकारी ने बताया, सड़कों पर जमा मलबा हटाने के मुश्किल भरे काम के बाद सड़क को आज सुबह यातायात के लायक बनाया जा सका। उन्होंने कहा कि मौसम साफ होने और राजमार्ग से मलबा हटाने के बाद यात्री वाहनों और कश्मीर की ओर आवश्यक सामग्री ले जा रहे ट्रकों को पहले जाने दिया गया।