झारखंड के गुमला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत

गुमला। झारखंड के गुमला जिले के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के रोरे जंगल में सोमवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हो गई। सुरक्षा बलों ने मौके से एक राइफल बरामद की है।

गुमला के पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन ने बताया कि कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र में रोरे जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। मौके से एक थ्री नॉट थ्री राइफल बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि मृतक नक्सली की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

जनार्दनन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशंस) बी के मिश्रा के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में आज सुबह करीब 10 बजे नक्सलियों के साथ रामगढ़ के बिहड़ रोरे जंगल में करीब आधे घंटे चली मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर तलाशी अभियान जारी है।

First Published on: May 31, 2021 1:55 PM
Exit mobile version