अपने खिलाफ अभियान को लेकर कपिल मिश्रा ने दर्ज कराई शिकायत

नई दिल्ली। भाजपा नेता कपिल मिश्र ने उनके खिलाफ नफरत फैलाने के लिए चलाये जा रहे अभियान को लेकर दिल्ली पुलिस में धिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में मिश्र ने बताया कि उनके खिलाफ नफरत फ़ैलाने का अभियान चलाया जा रहा है। मिश्र के विरोधियों का आरोप है कि उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा से पहले भड़काऊ भाषण दिया था।

कपिल मिश्र ने ट्वीट किया, आज मैंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। यह शिकायत मेरे खिलाफ नफरत फैलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान, मीडिया में झूठी खबरें फैलाने वाले लोगों, असली दंगाइयों और आतंकवादियों को बचाने वालों और मेरी तथा मेरे परिवार की सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वालों के खिलाफ है। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया कि कपिल मिश्रा की शिकायत की पुलिस जांच कर रही है।

 

First Published on: September 25, 2020 11:36 AM
Exit mobile version