केजरीवाल की मोदी से अपील, अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए रिज़र्व कराएं 1 हजार ICU बेड

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोरोना हालत पर देश के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर की अधिक गंभीरता के कई कारण है तथा इनमें से एक महत्वपूर्ण कारण प्रदूषण है।

इसके साथ ही केजरीवाल ने पीएम मोदी से अपील की कि केंद्र हस्तक्षेप करते हुए राजधानी में केंद्र के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए एक हजार ICU बेड रिज़र्व कराए। प्रधानमंत्री से कहा कि तीसरी लहर में 8 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे लेकिन अब मामलों की संख्या तथा संक्रमण की दर दोनों में तेजी से कमी आ रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के अधिक गंभीर होने के अनेक कारण हैं। इनमें एक महत्वपूर्ण कारण प्रदूषण है।

इसके साथ उन्होंने हाल ही में आई बायो-डिकम्पोजर तकनीक का उल्लेख करते हुए पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के कारण उत्पन्न होने वाले प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

First Published on: November 24, 2020 1:43 PM
Exit mobile version