केजरीवाल ने 800 करोड़ रुपये के स्रोत पर सवाल किया जिनकी ‘पेशकश’ भाजपा ने आप के 40 विधायकों को की है

अपने आवास पर ‘आप’ के विधायकों की बैठक के बाद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस’ की विफलता की प्रार्थना करने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को उन 800 करोड़ रुपये के स्रोत पर सवाल उठाया जिनकी कथित रूप से पेशकश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आम आदमी पार्टी (आप) के 40 विधायकों को पाला बदलने के लिए की गई है।

अपने आवास पर ‘आप’ के विधायकों की बैठक के बाद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस’ की विफलता की प्रार्थना करने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए।

केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, “ सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने मेरे उपमुख्यमंत्री के घर के गद्दों और दीवारों तक की तलाशी ली लेकिन एक रुपया भी ऐसा नहीं मिला जिसका हिसाब न हो।”

उन्होंने दावा किया, “ सीबीआई के छापे के एक दिन बाद, भाजपा ने सिसोदिया से संपर्क किया और उन्हें मुख्यमंत्री पद की पेशकश की और उनसे केजरीवाल को धोखा देने को कहा।”

‘आप’ प्रमुख ने कहा, “भाग्यवान हूं कि मेरे पास मनीष सिसोदिया हैं जिन्हें मुख्यमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है।” उन्होंने कहा कि लोगों ने दिल्ली में एक “कट्टर ईमानदार” सरकार चुनी है, जो उनके साथ विश्वासघात नहीं करेगी।

आप ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उसके दिल्ली के 40 विधायकों को भाजपा ने निशाना बनाया है और उन्हें पाला बदलने के लिए 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है जबकि सभी 62 विधायक पार्टी के साथ हैं।

First Published on: August 25, 2022 3:35 PM
Exit mobile version