केरल अभिनेत्री हमला प्रकरण: विधायक का निजी कर्मी गवाह को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार

केरल पुलिस के अनुसार जरूरी आपैचारिकताएं पूरी करने के बाद सुबह प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। गवाह ने आरोप लगाया है कि प्रदीप कुमार ने उसे डरा-धमकाकर आरोपी में पक्ष में बयान बदलने के लिए कहा था।

कोल्लम। केरल में अभिनेत्री पर यौन हमला मामले में गवाह को प्रभावित करने और उसे डराने-धमकाने की कथित रूप से कोशिश करने को लेकर विधायक के बी गणेश कुमार के कार्यालय सचिव को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। अभिनेत्री पर यौन हमला मामले में मलयालम अभिनेता दिलीप कुमार आरोपी है।

इस मामले में एक गवाह की शिकायत के आधार पर यहां पठनमपुरम के समीप तड़के कार्यालय सचिव प्रदीप कुमार (42) को उनके निवास से गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त हुई है जब केरल उच्च न्यायाल ने इस मामले को वर्तमान अदालत से अन्यत्र स्थानांतरित करने से मना कर दिया है।

उच्च न्यायालय ने अभिनेत्री और केरल सरकार की इस मामले को स्थानांतरित करने की याचिकाएं खारिज कर दी। अभिनेत्री पर कोच्चि में 2017 में कथित रूप से यौन हमला हुआ था।

केरल कांग्रेस (बी) के विधायक के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रदीप को कार्यालय सचिव के पद से हटा दिया गया है। कल देर रात कसारगोड से एक पुलिस दल यहां आया था। उससे पहले कसारगोड की एक जिला सत्र अदालत ने प्रदीप कुमार की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

केरल पुलिस के अनुसार जरूरी आपैचारिकताएं पूरी करने के बाद सुबह प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। गवाह ने आरोप लगाया है कि प्रदीप कुमार ने उसे डरा-धमकाकर आरोपी में पक्ष में बयान बदलने के लिए कहा था।

इस बीच, एक अन्य गवाह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि आरोपी के पक्ष में बयान देने के लिए उसे जमीन और 25 लाख रूपये की पेशकश की गयी है। दूसरे गवाह ने भी पुलिस से संपर्क कर अपनी जान पर खतरा होने का आरोप लगाया।

तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री को 17 फरवरी 2017 को आरोपियों ने कथित रूप से अगवा कर लिया था और उनकी ही कार में दो घंटे तक उनके साथ कथित रूप से छेड़खानी की थी। आरोपी उनकी कार में घुस आये थे और बाद में वे भाग गये।

आरोपियों ने अभिनेत्री को ब्लैकमेल करने के लिए इस पूरी हरकत का वीडियो भी बनाया। इस मामले में दस आरोपी हैं। पुलिस ने प्रारंभ में सात लोगों को गिरफ्तार किया।

अभिनेता दिलीप को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।

First Published on: November 24, 2020 4:41 PM
Exit mobile version