Girl Friend का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में लालू गिरफ्तार


पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस से पता चला कि महिला घर से अकेले निकली थी और गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर कुमार के साथ नजर आयी थी।


भाषा भाषा
राज्य Updated On :

नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में अपनी महिला मित्र का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 27 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बिहार के पटना निवासी लालू कुमार के तौर पर हुई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 19 अक्टूबर को पुलिस को हरकेश नगर में फुटओवर ब्रिज के नीचे घायल अवस्था में एक महिला के होने की सूचना मिली थी । महिला को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल में भर्ती कराया गया।

महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में 18 अक्टूबर को उस समय गायब हो गयी थी जब वह और उनका बेटा तुगलकाबाद गांव में जन्मदिन की पार्टी में गए थे। उन्होंने मामला दर्ज नहीं कराया और अपने स्तर पर तलाश की।

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस से पता चला कि महिला घर से अकेले निकली थी और गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर कुमार के साथ नजर आयी थी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आरपी मीणा ने बताया- ‘‘बाद में पाया गया कि गोविंदपुरी में एक हार्डवेयर दुकान में काम करने वाला कुमार लापता है। वह बिना किसी को बताए अपने घर चला गया। पुलिस पटना पहुंची और उसके गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया।’’

पुलिस ने बताया कि छानबीन के दौरान उसने कहा कि उसका पीड़िता के साथ संबंध था। पुलिस ने कहा कि 18 और 19 अक्टूबर की दरम्यानी रात दोनों चांदीवाला पार्क गए थे जहां उसने महिला का यौन उत्पीड़न किया।



Related