जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के एक गांव में फूस की झोंपड़ी में आग लगने से एक दंपति की जलकर मौत हो गई।
बरगी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आर. के. पांडे ने कहा कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को यह घटना यहां से करीब 45 किलोमीटर दूर चौरई गांव में हुई।
प्रथम दृष्टया आग चूल्हे से लगी मालूम होती है। खेत में बनी झोंपड़ी में आग लगने से उसमें सो रहे दंपति की जलकर मौत हो गई।उन्होंने बताया कि सोमवार को समेर सिंह कुलस्ते (60) और सिया बाई (55) के शव मिले। पांडे ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे जांच कर रही है।