तेज बारिश के बीच उफनते नाले को पार करते समय चार बहे, दो शव बरामद

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के एक गांव में भारी बारिश के बीच एक नाले के तेज बहाव में चार लोगों के बहने की खबर है।

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के एक गांव में भारी बारिश के बीच एक नाले के तेज बहाव में चार लोगों के बहने की खबर है। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग लड़की लापता बताई जा रही है।

सराय पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने शनिवार को बताया कि नाले में बहे चार लोगों में से 10 वर्षीय एक लड़की तैरकर किनारे पर आने में रही जबकि दो महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नौ साल की एक बालिका फिलहाल लापता है।

अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर कोनी गांव में शुक्रवार शाम को घटना उस समय हुई जब पीड़ित महिलाएं और लड़कियां जंगल में लकड़ियां लेने गई थीं।

उन्होंने बताया कि भारी बारिश में वे नाले के दूसरी तरफ फंस गई और घर लौटते समय तेज बहाव वाला नाला पार करते समय 30 वर्षीय दो महिलाएं एवं उनके साथ नौ व दस वर्षीय लड़कियां बह गईं। उन्होंने बताया कि इनमें से एक लड़की तैर कर पानी से बाहर आने में सफल रही।

First Published on: June 12, 2021 4:08 PM
Exit mobile version