MP के छतरपुर में ट्रक और वैन के बीच भीषण टक्कर में यूपी के मऊ के चार की मौत, 5 घायल

बमीठा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक हेमंत नायक ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब वैन में सवार लोग उत्तर प्रदेश के मऊ के रानीपुर से मध्यप्रदेश के मैहर की ओर जा रहे थे।

छतरपुर। मध्यप्रदेश में छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर रात बसरी गांव के पास एक ट्रक और वैन की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये।

बमीठा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक हेमंत नायक ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब वैन में सवार लोग उत्तर प्रदेश के मऊ के रानीपुर से मध्यप्रदेश के मैहर की ओर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान छतरपुर के जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

नायक ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से तीन लोगों को झांसी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन लोगों की पहचान आकाश रायकवार (21), कृष्णकांत रायकवार (24) और धीरेंद्र आर्य (20) की तौर पर की गयी है।

First Published on: January 14, 2021 1:49 PM
Exit mobile version