मध्यप्रदेश सड़क हादसा : बैतुल में बस-टवेरा में टक्कर, 11 की मौत

झल्लार थाने के प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि बैतूल की तरफ से जा रही निजी बस और परतवाड़ा की तरफ से मजदूरों को लेकर आ रही टवेरा के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि टवेरा में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार देर रात बस और टवेरा वाहन के बीच आमने-सामने से हुई टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। टवेरा में मजदूर सवार थे। यह हादसा झल्लार थाना क्षेत्र में हुआ। झल्लार थाने के प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि बैतूल की तरफ से जा रही निजी बस और परतवाड़ा की तरफ से मजदूरों को लेकर आ रही टवेरा के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि टवेरा में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बताया गया है कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने 11 में से सात शव तुरंत निकाल लिए थे बाकी चार शवो को टवेरा के हिस्से को काट कर निकालना पड़ा।

झल्लार पुलिस ने सभी शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतको की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

First Published on: November 4, 2022 10:06 AM
Exit mobile version