नोटबंदी-जीएसटी की तरह उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने को लाए गए नए कृषि कानून : दिग्विजय


इंदौर। नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि ये कानून केवल बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं।

‘भारत बंद’ के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के छावनी क्षेत्र स्थित संयोगितागंज अनाज मंडी में नये कृषि कानूनों पर विरोध जताते हुए केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ नारे लगाए।

दिग्विजय सिंह ने कहा, “नोटबन्दी और जीएसटी लाने के बाद अब मोदी सरकार ने केवल बड़े-बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि क्षेत्र के काले कानून पेश किए हैं। इनके खिलाफ किसानों के साथ ही कृषि उपज मंडियों के हम्माल और तुलावटी सड़क पर हैं।”

राज्यसभा सांसद ने मोदी सरकार से नये कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कहा, यह अमीर और गरीब की लड़ाई है। उन्होंने यह मांग भी की कि प्रधानमंत्री सर्वदलीय संसदीय समिति बनाकर किसानों के मसले सुलझाएं।

सिंह ने मंडी परिसर में किसानों, हम्मालों और तुलावटियों से नये कृषि कानूनों को लेकर चर्चा भी की। कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर अनाज मंडी में पर्याप्त तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।



Related