कांग्रेस के विरोध से डरे शिवराज, विधानसभा के 5 किमी के अंदर ट्रैक्टर-ट्राली आवागमन प्रतिबंधित

कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘‘उन्हें मुझे गिरफ्तार करने दीजिए। वे मुझे विधानसभा परिसर से पांच किलोमीटर की परिधि में रोक सकते हैं। सत्तारूढ़ भाजपा किसानों की आवाज एवं प्रदर्शन को दबा रही है।’’

भोपाल। जिला प्रशासन ने सोमवार से चलने वाले तीन दिवसीय सत्र के दौरान विधानसभा परिसर से पांच किलोमीटर की परिधि में ट्रैक्टर-ट्राली एवं ट्रक सहित भारी वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

इससे तीन नए कृषि कानूनों और पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के सदस्यों के सोमवार को ट्रैक्टरों में बैठकर प्रदर्शन करते हुए विधानसभा सत्र में पहुंचने की योजना पर पानी फिर गया है।

भोपाल के जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने सोमवार से चलने वाले तीन दिवसीय सत्र के दौरान विधानसभा परिसर से पांच किलोमीटर की परिधि में ट्रैक्टर-ट्राली एवं ट्रकों सहित भारी वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का शुक्रवार को संशोधित आदेश जारी किया।

आदेश में तांगा एवं बैलगाड़ी इत्यादि के आवागमन को भी पूर्णत: निषेध किया गया है।

इस आदेश के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सहित कांग्रेस के 96 विधायक यदि ट्रैक्टर की बजाय बैलगाड़ियों, ट्रकों, तांगा एवं डम्पर में विधानसभा जाने की नई योजना बनाएं, तो भी वे ऐसा नहीं कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि कमलनाथ ने अपने सभी 95 विधायकों से कहा था कि वे 28 दिसंबर की सुबह पार्टी के भोपाल स्थित मुख्यालय में पहुंचें।

उन्होंने कहा था कि इसके बाद कांग्रेस के सभी विधायक केन्द्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों एवं महंगाई के विरोध में ट्रैक्टरों में बैठकर प्रदर्शन करते हुए विधानसभा सत्र में भाग लेने जाएंगे। इनमें से कुछ विधायक ट्रैक्टर भी चलाएंगे।

भोपाल शहर के चार इमली इलाके में रहने वाले कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा, ‘‘मैं अपने लिए दो ट्रैक्टरों का बंदोबस्त कर रहा हूं। मैं अपने आवास से किसान की वेशभूषा पहनकर एक ट्रैक्टर चलाऊंगा और विधानसभा की ओर कूच करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें मुझे गिरफ्तार करने दीजिए। वे मुझे विधानसभा परिसर से पांच किलोमीटर की परिधि में रोक सकते हैं। सत्तारूढ़ भाजपा किसानों की आवाज एवं प्रदर्शन को दबा रही है।’’

यादव ने कहा कि तीनों नए कृषि कानून किसानों के लिए घातक हैं और पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतें आसमान छू गई हैं, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

First Published on: December 26, 2020 7:57 PM
Exit mobile version