पूर्व डिप्टी सीएम के बेटे, बहू और बेटी की हत्या मामले में छह आरोपी हिरासत में

भाषा भाषा
मध्य प्रदेश Updated On :

कोरबा। अविभाजित मध्यप्रदेश में उप मुख्यमंत्री रहे प्यारेलाल कंवर के पुत्र, पुत्रवधू और उनकी पुत्री की छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हत्या के आरोप में पुलिस ने भाई और भाभी समेत छह लोगों को कस्टडी में लिया है। पुलिस ने हरीश कंवर, हरीश की पत्नी सुमित्रा कंवर और पुत्री याशिका कंवर की हत्या के आरोप में परमेश्वर कंवर, रामप्रसाद मन्नेवार, हरभजन कंवर, धनकुंवर कंवर, सुरेंद्र कंवर और एक बालिका को हिरासत में लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैसमा गांव में कंवर परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या की जानकारी मिलने के बाद गांव के लिए पुलिस दल रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कंवर परिवार के मकान से हरीश, उसकी पत्नी और पुत्री का शव बरामद किया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब पुलिस ने मामले की छानबीन की तब जानकारी मिली कि हरीश कंवर के बड़े भाई हरभजन कंवर के साले परमेश्वर ने अपने मित्र रामप्रसाद मन्नेवार के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। परमेश्वर कंवर से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि हरीश कंवर के साथ उसका पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। इसलिए उसने अपने मित्र के साथ मिलकर हरीश और उसके परिवार की हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हत्या की साजिश में हरीश के भाई हरभजन कंवर, उसकी पत्नी धनकुंवर, सुरेंद्र कुंवर और एक नाबालिग लड़की के भी शामिल होने की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में अन्य तथ्यों के भी सामने आने की संभावना है। प्यारे लाल कंवर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। वह जिले के रामपुर क्षेत्र से विधायक रहे हैं। कंवर अविभाजित मध्य प्रदेश में उप मुख्यमंत्री थे।