STF ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते दो चिकित्सक सहित पांच को किया गिरफ्तार

भाषा भाषा
मध्य प्रदेश Updated On :

जबलपुर। मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए कारगर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में निजी अस्पताल के दो चिकित्सकों सहित पांच लोगों को बृहस्पतिवार को यहां गिरफ्तार किया।

एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए दो चिकित्सकों और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में डॉ. जीतेन्द्र सिंह ठाकुर, डॉ. नीरज साहू, सुधीर सोनी, राहुल विश्वकर्मा और राकेश मालवीय शामिल हैं।

सोनी ने बताया कि डॉ. जीतेन्द्र ‘लाइफ मेडिसिटी’ हॉस्पिटल में जबकि डॉ. नीरज आशीष अस्पताल में काम करते हैं। बाकी तीनों शंकरधानी अस्पताल में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से चार रेमडेसिविर इंजेक्शन, छह मोबाइल फोन, एक चार पहिया वाहन एवं 10,400 रूपये नगद बरामद किए गए हैं।



Related