राम मंदिर निर्माण को लेकर निकाली जा रही वाहन रैली पर पथराव, पांच घायल

पुलिस ने बताया कि "जिन लोगों ने पथराव कर सांप्रदायिक सद्भाव का माहौल खराब करने की कोशिश की है, हम उनकी पहचान कर रहे हैं। उन्हें गिरफ्तार कर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल भेजा जाएगा।"

फाइल फोटो

इंदौर। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण को लेकर जनजागरण के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को निकाली जा रही वाहन रैली पर पथराव में कम से कम पांच लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर चांदनखेड़ी गांव में इस रैली पर तब पथराव किया गया, जब वाहनों का काफिला एक वर्गविशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था।

जिलाधिकारी मनीष सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “वाहन रैली पर पथराव में करीब पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हम पथराव के कारण की जांच कर रहे हैं।”

सिंह ने बताया कि पथराव के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने पथराव कर सांप्रदायिक सद्भाव का माहौल खराब करने की कोशिश की है, हम उनकी पहचान कर रहे हैं। उन्हें गिरफ्तार कर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत जेल भेजा जाएगा।”

अधिकारियों ने बताया कि करीब 1,400 की आबादी वाले चांदनखेड़ी गांव में वाहन रैली पर पथराव की सूचना मिलते ही वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि गांव में फिलहाल हालात शांतिपूर्ण हैं और विवाद से जुड़े दोनों पक्षों में सुलह कराने की कोशिश की जा रही है।

First Published on: December 29, 2020 6:04 PM
Exit mobile version