एमपी में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए महिला सहित दो नक्सली

भाषा भाषा
मध्य प्रदेश Updated On :

मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला सहित दो नक्सली मारे गए। आदिवासी बहुल मंडला के पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर बीती रात हुई मुठभेड़ में मारे गये दो नक्सली 25 से 30 वर्ष की आयु के थे।

शुक्रवार शाम करीब सात बजे शुरू हुई मुठभेड़ भोर तक जारी रही। गोलीबारी बंद होने के बाद जंगल की तलाशी के दौरान मोती नाला थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके से शनिवार करीब सुबह सात बजे दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में लगभग 150 गोलियां चलाईं और इतनी ही गोलियां नक्सलियों की ओर से भी चलाई गईं। घटनास्थल पर पुलिस को सेल्फ लोडेउ रायफल (एसएलपी) राइफल , 303 राइफल और 213 बोर की राइफल मिली है। इसके साथ ही वहां से नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ सीमा के करीब मंडला जिले में विद्रोहियों को मुठभेड़ में ढेर किया गया है। एसपी ने पुष्टि की कि मंडला जिले में नक्सलियों के दो दलम (समूह) संचालित हो रहे थे।



Related