महाराष्ट्र: ठाणे में फूड स्टॉल पर काम करने वाले युवक की हत्या

विठ्ठलवाड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान भरत परिहार के रुप में हुई है। उसका शव सोमवार सुबह नेवाली गांव के पास मिला।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चीनी व्यंजन की दुकान पर काम करने वाले 18 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर अज्ञात लोगों ने अपहरण कर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विठ्ठलवाड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान भरत परिहार के रुप में हुई है। उसका शव सोमवार सुबह नेवाली गांव के पास मिला।

उन्होंने कहा कि रविवार की रात उल्हासनगर के चिंचपाड़ा इलाके में एक आदमी और उसके दो साथी उसे स्कूटी चोरी करने के आरोप में उठाकर ले गए थे। उन्होंने कहा कि परिहार ठेले पर नहीं लौटा और सोमवार को गांव में उसका शव मिला।

अधिकारी ने कहा कि पीड़ित के साथ काम करने वाले लोग उसे ले जाने वालों को पहचान नहीं पाये। उन्होंने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 364 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

First Published on: September 29, 2020 4:59 PM
Exit mobile version