महाराष्ट्र में ट्रक पलटने से 16 मजदूरों की मौत, पीएम ने जताया शोक

सड़क दुर्घटना में एक ट्रक के पलटने से 16 मजदूरों की मौत हो गई।

जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां सड़क दुर्घटना में एक ट्रक के पलटने से 16 मजदूरों की मौत हो गई है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक जिले के अभोदा, केर्हाला और रावेर के निवासी थे। किंगों गांव में आधी रात के बाद एक मंदिर के पास पपीते से लदे ट्रक के पलटने से इन मजदूरों की मौत हो गई। ये लोग ट्रक में ही सवार थे।

उन्होंने बताया कि पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिनका एक ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना का पता चलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। मैं शोक संतप्त परिवारों का दुख साझा करता हूं। सड़क हादसे जैसी घटनाओं में जल्द से जल्द सुधार होना चाहिए।’ 

First Published on: February 15, 2021 10:56 AM
Exit mobile version