वाजपेयी और मोदी की सरकार को छोड़ केंद्र की विभिन्न सरकारें खुद को फायदा पहुंचाने में जुटी रहीं : जेपी नड्डा


भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकारों को छोड़कर केंद्र की विभिन्न सरकारें अपना फायदा करने में शामिल हैं।


भाषा भाषा
महाराष्ट्र Updated On :

पणजी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकारों को छोड़कर केंद्र की विभिन्न सरकारें अपना फायदा करने में शामिल हैं। नड्डा गोवा में बीते दस सालों में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड जारी करने के बाद बोल रहे थे।

एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारत एक अविकसित राष्ट्र से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक नए स्तर पर विकसित हुआ है। मौजूदा स्थिति ऐसी है कि जब प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर बोलते हैं तो पूरी दुनिया सुनती है।

नड्डा ने आरोप लगाया, “अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी को छोड़कर केंद्र में सरकारे अपने लिए मुनाफा कमाने में शामिल रहीं।”

अटल बिहारी वाजपेयी 16 मई 1996 से एक जून 1996 और फिर 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक प्रधानमंत्री रहे थे। नड्डा ने कहा कि पूर्व में भारत को दुनिया के भ्रष्ट देशों में से एक माना जाता था।

उन्होंने कहा, “हम एक अल्प विकसित देश थे। वहां से हम अब दूसरे स्तर पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर, प्रधानमंत्री मोदी जो बोलते हैं उसे दुनिया सुनती है। यह अब हमारी स्थिति है जिसे हमें समझना होगा।”

गोवा में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। नड्डा ने कहा कि भाजपा शासन के दौरान गोवा में अवसंरचना की वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, “पूर्व में पुल नहीं होने की वजह से लोगों को नौकाओं में अपने वाहन रखकर नदी के पार ले जाने पड़ते थे।” भाजपा नेता ने कहा कि तटीय राज्य ने पूर्व मुख्यमंत्री (अब दिवंगत) मनोहर पर्रिकर और फिर प्रमोद सावंत के नेतृत्व में “बड़ी छलांग” लगाई।