महाराष्ट्र में पिता और दो बेटियों का शव कुएं में मिला, हत्या की आशंका

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में तालेगांव धामदेरे में एक व्यक्ति दो नाबालिग बेटियों के साथ अपने खेत के पास बने एक कुएं में मृत पाया गया। पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इसको लेकर हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।

यह पूरा मामला तब सामने आया जब पीड़ित व्यक्ति के भाई को उसकी चप्पल कुएं के पास नजर आई और इसके बाद उसने मंगलवार को पुलिस को मामले की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त राजेश भुजबल और उसकी बेटियों दिशा और रुतुजा के तौर पर की गई है।

पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और वह दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज करके जांच कर रही है। व्यक्ति पुणे में काम करता था और अपने घर आया हुआ था। फ़िलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

First Published on: March 25, 2021 3:47 PM
Exit mobile version