‘पानी पूरी’ को लेकर पति संग झगड़ा, घटना के बाद महिला ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र के पुणे जिले में 23 वर्षीय एक महिला ने ‘पानी पूरी्’ को लेकर पति से झगड़े के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में 23 वर्षीय एक महिला ने ‘पानी पूरी्’ को लेकर पति से झगड़े के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को बताया कि पति बिना बताए ‘पानी पूरी’ घर ले आया था, जबकि महिला ने पहले ही खाना बना लिया था, जिसको लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया।

पुलिस ने बताया कि महिला प्रतीक्षा सरवडे की 2019 में गहिनीनाथ सरवडे के साथ शादी हुई थी और दोनों के बीच घरेलू मुद्दों को लेकर झगड़ा होता रहता था।

भारती विद्यापीठ थाने की एक अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गत शुक्रवार को पत्नी को बिना बताए उसका पति घर पर ‘पानी पूरी’ ले आया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया क्योंकि महिला ने पहले ही खाना बना लिया था।

जिस झगड़े के अगले दिन महिला ने कथित तौर पर कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। बेहरहाल पुलिस ने सोमवार को महिला के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।

First Published on: September 1, 2021 2:45 PM
Exit mobile version